Today Breaking News

गाजीपुर: PCS मणिमंजरी के मामले की कराई जाए सीबीआइ जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान बलिया जनपद के मनियर में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान गांव की मणिमंजरी राय की मौत की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गई। चेताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कार्यकर्ता सामूहिक अनशन करने को बाध्य होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद के कनुवान गांव की बिटिया मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थी, जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बलिया जिला प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताकर मुकदमा पंजीकृत किया है, जबकि मंजरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसमें जिले के रसूखदार व्यक्तियों का हाथ है। मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए आत्महत्या का रूप दिया गया है। कहा कि यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए ताकि मणिमंजरी के परिजनों को न्याय मिल सके। कार्यकर्ता शहीद स्मारक भवन से पैदल तहसीलदार आवास पर पहुंचे। इसके बाद तहसीलदार शिवधर चौरसिया को पत्रक सौंपा। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने शहीद डा. शिवपूजन राय की प्रतिमा के समक्ष खड़ा होकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सुनील राम, पीसीसी आनंद राय साकृत, डा. जनक कुशवाहा, गिरिजादत्त दुबे, अशोक राय, बृजेंद्र नाथ राय, अनुज राय, जेपी यादव, अजय कुमार दूबे, राणा प्रताप सिंह, जहांगीर खां, डा. रमाकांत यादव आदि थे। 

शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां
मुहम्मदाबाद : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन की ओर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन का निर्देश दिया गया है, बावजूद कांग्रेस पार्टी की ओर आयोजित कार्यक्रम में इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। यह नजारा शहीद पार्क में मणिमंजरी राय को श्रद्धांजलि देते समय व पत्रक देने जाते समय देखा गया। इस दौरान जहां कई कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क नहीं था तो वहीं आपस में दूरी भी नहीं बनाए दिखे।

'