गाजीपुर: बाइक सवार के किचड़ में गिरने पर ग्रामीणो ने पूर्वांचल एक्ससप्रेस-वे के बोलेरो में आग लगाकर हेल्पर को बनाया बंधक, पुलिस ने 7 को भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के समान लेकर जा रहे बोलेरे के आगे आकर अनियंत्रित होकर बाइक सवार के कीचड़ में गिरने से ग्रामीणों बोलेरो चालक एवं हेल्पर को पीटने के साथ बोलेरो में आग लगाकर हेल्पर को बंधक बना लिया। पुलिस ने इस प्रकरण में 18 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दबिश दे रही है। निर्माणाधीन पूर्वाचल एक्सप्रेसवे सिक्स लेन पर सोमवार की देर शाम को सिक्स लेंन के कैम्प बुढ़नपुर से टेस्टिंग का सामान लेकर बोलेरो गाड़ी रायपुर कैम्प पर जा रही थी। सिंगेरा गांव के पास बोलेरो चालक सामने से आ रही बाइक को देखकर ब्रेक मार कर गाड़ी रोक दी जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर कीचड़ में गिर गया।
बाइक सवार के गिरने के बाद बोलेरो चालक मौके से बोलेरो छोड़कर भाग गया तब ग्रामीणों बोलेरो में चालक के साथ बैठे हेल्पर चन्द्रहास यादव को पकड़ कर पीटने लगे । पीटने के बाद बगल में स्थित एक निजी आईटीआई कालेज में हेल्पर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और बोलेरो गाड़ी को भीड़ ने जला दिया। घटना की सूचना पर एस पी ग्रामीण अनिल झा , पुलिस सीओ कासिमाबाद महबूब अली मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी कई थानों के फोर्स के साथ पहुँच गए। पुलिस द्वारा बंधक हेल्पर को मुक्त कराने के साथ ही उपद्रव करने वाले सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उपद्रव करने वाले सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण में यूपीडा पूर्वाचल एक्सप्रेसवे सँयुक्त सहायक प्रबंधक श्रीष्ठि बल्लभ पाण्डेय की तहरीर पर मरदह पुलिस ने सिंगेरा गांव निवासी 18 लोगो के खिलाफ नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिंगेरा गांव निवासी धर्मु चौहान पुत्र सुग्रीव चौहान ,अशोक चौहान पुत्र सूर्यनाथ ,सन्तोष चौहान पुत्र रामध्यान,अंकुर सिंह पुत्र धर्मजीत सिंह,धर्मजीत सिंह पुत्र दानी सिंह,मनोज चौहान पुत्र बुधिराम ,रविप्रकाश चौहान पुत्र सूर्यनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।