गाजीपुर: 12 घंटे बाद पटरी पर आई बेपटरी मालगाड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर दानापुर मंडल के दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन से गिट्टी गिराकर डाउन मेन लाइन में जा रही गिट्टी गाड़ी के पीछे से आठवीं बोगी संटिग के दौरान मंगलवार की शाम 6:58 बजे बेपटरी हो गई। इस कारण डाउन लाइन में दरौली स्टेशन पर पार्सल ट्रेन घंटों तक खड़ी रही। रात 9:30 बजे डाउन लाइन क्लियर होने के बाद पार्सल ट्रेन आगे को रवाना हुई। वहीं अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की प्रेशर मशीन से 12 घंटे बाद बुधवार की सुबह 6:50 बजे बोगी पटरी पर आई तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
दिलदारनगर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर मंगलवार को 46 बोगी की गिट्टी वाली ट्रेन में गिट्टी गिराकर दिलदारनगर को शाम को पहुंची। परिचालन विभाग द्वारा गिट्टी गाड़ी को डाउन लूप लाइन में ले जाने के लिए संटिग कराया जा रहा था कि पीछे से आधा गिट्टी लदी आठवीं बोगी पटरी से उतर जाने से डाउन मेन लाइन जाम हो गई। पोर्टर के साथ संटिग करा रहे स्टेशन अधीक्षक नफीस खान ने तत्काल इसकी जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष और उच्चाधिकारियों को दी तो खलबली मच गई। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर दरौली डाउन लाइन में खड़ी पार्सल ट्रेन के इंजन को मौके पर भेजा गया तो गिट्टी गाड़ी के पीछे से सात बोगी को खींचकर अप लूप लाइन में खड़ा कर रात 9:30 बजे डाउन लाइन को क्लियर किया गया। इसके बाद लगभग 35 बोगी को ताड़ीघाट लाइन में खड़ा किया गया। रात 10:30 बजे मंडल के एडीआरएम परिचालन अरविद कुमार रजक आला अधिकारियों के साथ गरुण स्पेशल से मौके पर पहुंच गए और 10:58 पर डीडीयू जंक्शन से एआरटी के पहुंचने पर एडीआरएम ने बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिए। सुबह 6:50 बजे बेपटरी हुई बोगी जब पटरी पर हुई तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं मौके पर स्टेशन अधीक्षक नफीस ़खां, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद, आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी वीके मिश्रा आदि थे।
गिट्टी होने के कारण बेपटरी हुई बोगी
ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में 46 बोगी वाली गिट्टी ट्रेन रेल पटरी के किनारे गिट्टी गिराने गई थी, जिसमें 35 बोगी गिट्टी गिराने के बाद ट्रेन शाम को दिलदारनगर पहुंची। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर ट्रेन को डाउन लूप लाइन में लाने के लिए परिचालन विभाग द्वारा शंटिग किया जा रहा था कि तभी पीछे की आठवीं बोगी बेपटरी हो गई। रेल सूत्र के मुताबिक 11 बोगी में कुछ गिट्टियां भरीं थीं। ट्रेन के पीछे से चार में पूरी तरह तो आठवीं बोगी में भी आधी गिट्टी थी। शंटिग के दौरान एक साइड लोड होने के कारण बोगी झुक गई और यह हादसा हो गया। हालांकि इस घटना के लिए इंजीनियरिग या परिचालन विभाग जिम्मेदार है यह तो जांच में पता चलेगा।
एडीआरएम ने जांच के लिए गठित की टीम
गिट्टी लदी ट्रेन के बेपटरी होने की घटना की सूचना पर पहुंचे मंडल के एडीआरएम परिचालन अरविद कुमार रजक ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल मंडल अभियंता तृतीय अमित कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एके आर्य, वरीय मंडल कैरेज एंड वैगन अधिकारी मुकेश कुमार, वरीय मंडल दूरसंचार अधिकारी राजेश कुमार संयुक्त रूप से इसकी जांच कर संयुक्त रिपोर्ट मंडल के उच्चाधिकारियों को सौपेंगे। तब आगे की कार्रवाई होगी।