गाजीपुर: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने की थी आत्महत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रामतुलाई (सेमरा) के पास गंगा में डूबे सुरतापुर गांव का युवक मिटू यादव (25) का शव रविवार को भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर के पास मिला। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक के गंगा में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है।
परिजनों के मुताबिक मिटू शनिवार को शाम चार बजे घर से निकला। वह शाम को छह बजकर सात मिनट पर अपनी मां को काल कर बताया कि उसके लिए खाना मत बनाना, अब उसकी भेंट नहीं होगी। देर शाम जब खोजबीन करते परिजनों के अलावा ग्रामीण गंगा तट पर जाकर किनारे घूमने लगे तो रामतुलाई के पास युवक का हाफ नेकर, गमछा व थोड़ी दूरी पर मोबाइल मिला। सूचना मिलने पर पुलिस गंगा तट पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। देर रात तक पता न चलने पर दूसरे दिन नाव व जाल डालकर तलाश शुरू किया गया। दोपहर करीब एक बजकर पांच मिनट पर शेरपुर गंगा में बहकर जा रहे शव को एक युवक ने पकड़ा। जानकारी होते ही पुलिस शव को कब्जे में ले ली। शव की तलाश करने में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, प्रशांत कुमार, ग्राम प्रधान संतोष पासवान आदि शामिल रहें।
पुणे में कुक की करता था नौकरी
ग्रामीणों के मुताबिक मृत मिटू पुणे में कुक की नौकरी करता था। लाकडाउन के चलते वह गांव आया था। बीते 27 जून को उसकी छोटी बहन की शादी थी। शादी के लिए रुपये की जरूरत देख पिता श्याम नारायण जब उससे मांग किए तो उसने असमर्थता जाहिर कर दी। उसके बाद पिता ने खेत बेचकर शादी कर दी। खेत बेचकर शादी के बाद बचे धन को वह बार-बार अपनी मां से मांगता था। उसका कहना था कि बचा रुपया वह अपनी बिटिया के नाम जमाकर करेगा। इस बात को लेकर उसकी मां से आए दिन तकरार होती रहती थी। इसी खुन्नस को लेकर वह गंगा में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुत्र की मौत से मां सोनिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बेबी अपनी एक वर्षीय पुत्री के साथ मायके में है। पिता श्यामनारायण यादव लकवा ग्रस्त हैं।