गाजीपुर: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को तहसील सभागार में कोविड 19 के प्रसार की रोकथाम व उपाय पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सचिव तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के बाद ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। इस समय वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में इस पर नियंत्रण गाइड लाइन का पालन कर ही पाया जा सकता है। इसके लिए लोगों को जागरूक करें कि जहां भी रहें शारीरिक दूरी का पालन करें।
अपने हाथ को 20 सेकंड तक साबुन से साफ करें। सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। वरिष्ठ अधिवक्ता व सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें। गिलोय का काढा, गरम पानी, नींबू सहित पौष्टिक आहारों का सेवन करें। आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। बुखार इत्यादि आने पर कोविड-19 की जांच कराएं। दयाशंकर दुबे, मृत्युंजय राय, विवेक प्रकाश उपाध्याय, गोविद नारायण सिन्हा, लेखपाल छाया सिंह, प्रियंका कुमारी, अर्चना वर्मा, कानूनगो राकेश कुमार यादव, इंद्रजीत पाल, जग्गू यादव आदि थे।