Today Breaking News

गाजीपुर: गाली - गलौज से रोकने पर विवाद चले ईंट - पत्थर, 5 घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। बारा कोतवाली गहमर क्षेत्र के गांव बारा में सोमवार की रात घर के आगे नशे की हालत में गाली - गलौज करने से रोकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में पुन: कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। साथ ही एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। आरोप है कि सोमवार की रात सुरेश चौधरी शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा था।

दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट करने पर उतारू हो गया। रात होने के कारण मामला किसी तरह शांत हो गया लेकिन मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष पुन: भिड़ गए। इस दौरान चले ईंट - पत्थर में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के सुरेश चौधरी, लल्लन चौधरी, वीके चौधरी जबकि दूसरे पक्ष के रामआधार चौधरी व रामायण चौधरी शामिल हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी बारा राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

'