गाजीपुर: तीन प्रवासियों और पति-पत्नी समेत पांच कोरोना संक्रमित, दो की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर जिले में पति-पत्नी समेत पांच की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई। इसमें दंपति व किशोर आंध्र प्रदेश से लौटे हैं। यह वहां कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, जबकि मुहम्मदाबाद के कोरोना मरीज की रिपोर्ट आने के तीन दिन पूर्व ही बीएचयू में मौत हो चुकी है। इन्हें सांस की लेने की समस्या पर बीएचयू में भर्ती कराया गया था। उधर, शहर के नवापुरा कचहरी निवासी महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वैब की जांच ट्रू नेट मशीन से की गई। रिपोर्ट आने से पूर्व उसकी मौत हो गई। कोविड केयर सेंटर से दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम सक्रिय हो चुकी है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 384, स्वस्थ 323, एक्टिव 56 व पांच की मौत हो चुकी है।
मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर के कपड़ी मंडी निवासी एक अधेड़ को बीते एक जुलाई से खांसी, बुखार व सांस लेने की शिकायत थी। परिजन उन्हें बीते पांच जुलाई को उपचार के लिए बीएचयू ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम ने वहां मौत बाद छह जुलाई को स्वैब लिया था। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया।
इसके अलावा शहर के नवापुरा कचहरी निवासी एक महिला 12 वर्ष से कीडनी व सांस की बीमारी से पीड़ित थी। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां ट्रू नेट मशीन से स्वैब की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई, जबकि महिला की मौत हो चुकी थी। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों मरीजों के परिजनों व संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है। सैदपुर तहसील के महमूदपुर पॉली निवासी पति-पत्नी बीते एक जुलाई को आंध्र प्रदेश से लौटे थे। मेडिकल टीम द्वारा उनका स्वैब जांच के लिए बीते तीन जुलाई को वाराणसी भेजा गया था। तभी से दोनों होम क्वारंटीन थे। जबकि जमानिया तहसील के नगदीलपुर गांव का एक किशोर भी बीते दो जुलाई को आंध्र प्रदेश से घर आया था। इसका स्वैब जांच के लिए बीते तीन जुलाई को भेजा गया था।
इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एंबुलेंस द्वारा सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर लाया गया। जहां मेडिकल टीम द्वारा उन्हें भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया। इसके बाद इन संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार करने के साथ सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया। साथ ही इनके भी स्वैब जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके।