Today Breaking News

वाराणसी में 65 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1271

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। रविवार की दोपहर को बीएचयू लैब से 340 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्‍त हुए जिनमें 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1271 हो गया है। जबकि 523 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 692 है। जबकि 33 की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

करोना संक्रमित महिला व दूसरे संदिग्ध की मौत
बड़ागांव क्षेत्र के बिरांव गांव में कोरोना संक्रमित एक 70 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान निजी चिकित्सालय में चार बजे भोर में मौत हो गई। वहीं बड़ागांव बाजार निवासी एक 50 वर्षीय संदिग्ध मरीज की शनिवार की देर रात मौत हो जाने से बाजार सहित आस-पास के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय व्याप्त हो गया है। बड़ागांव पुलिस ने सूचना मिलते ही बिरांव गांव को हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक बिरांव गांव निवासी महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर भोजुबीर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था तथा निजी लैब में ही उनकी कोरोना जांच हुई थी जिसमें वह करोना संक्रमित पाई गई थी।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटी
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग संकलित कर रही है। वहीं स्थानीय बडागांव कस्बा निवासी मृत व्यक्ति आजमगढ़ में रहकर नौकरी करता था। चार दिन पूर्व वह घर वापस आया था। शुक्रवार को बीएचयू स्थित चिकित्सालय में कोरोना जांच करवाने गया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस वावत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. शेर मुहम्मद ने बताया कि मृतक संदिग्ध मरीज की कोरोना जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। ऐसी स्थिति में परिजन शव का दाह संस्कार करने के बाद घर में ही आइसोलेट रहेंगे। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकीय टीम अपनी कार्रवाई करेगी।

'