गाजीपुर: जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 595 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में सोमवार की देर शाम मरीजों के संपर्क में आए जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत 28 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसमें नगर मे 19, जमानिया, मुहम्मदाबाद और बरेसर में दो-दो, कासिमाबाद, सैदपुर एवं शेरपुर गांव में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 91 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 595 तक पहुंच गई है। इनमें से 369 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की 218 एवं आठ की मौत हो चुकी है। तीनों संक्रमितों को मेडिकल टीम ने उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। जनपद में कोराना वायरल तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमित के संपर्क में आने से जिला अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं एक स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट ट्रू-नॉट मशीन से पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही नगर के बडीबाग आवास में चार, मारकीनगंज दो, मीरगंज एक, मोहनपुरवा एक, कंट्रोल रूम सदर एक, नयापुरा स्थित डीएसडी कार्यालय तीन, सदर एक, नौकापुरा एक, आमघाट एक, सैदपुर एक महिला, कासिमाबाद में एक, मुहम्मदाबाद के गौसपुर एक, यूसुफपुर मंगलबाजार एक, बरेसर के सिऊरी अमहट एक, बाकेखुर्द एक, जमानिया के जोगियापार गांव में एक और रेलवे स्टेशन रोड में एक और शेरपुर गांव एक संक्रमित मरीज मिले हैं।
मुबंई, कोतकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात समेत अन्य प्रांतों से लौटे प्रवासियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या जहां एक या दो हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों के पॉजिटिव होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
सभी संक्रमितों को मेडिकल टीम ने उपचार के लिए सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम द्वारा इन संक्रमितों के आस-पास के 250 मीटर में पड़ने वाले मकानों की सूची तैयार करने के संदिग्धों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि देर शाम तक आई रिपोर्ट के बाद 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।