वाराणसी में कोरोना का कहर जारी मिले 50 नए संक्रमित, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार की सुबह 50 नये कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों की संख्या 1400 के पार और एक्टिव मरीजों की संख्या 800 के पार चली गई है। वहीं, तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 339 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 50 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इससे जिले में मरीजों की संख्या 1436 हो गई है। इसमें 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 588 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 814 हो गई है।
बनारस में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि हर आधे घंटे में एक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित जुलाई महीने में मिले हैं। तेजी से बढ़ रहे मरीजों के कारण डर और दहशत की स्थिति भी बढ़ती जा रही है। बनारस में केवल जुलाई में 900 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। जुलाई में प्रतिदिन औसतन 40 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। यानी हर आधे घंटे पर एक संक्रमित मिल रहा है।
तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के कारण कोविड अस्पताल फुल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम नए अस्पताल को चिह्नित करने में जुटा है। इसके साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। मरीजों के बढ़ने के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एल-1 अस्पताल के लिए स्कूल और कॉलेज भी चिह्नित करा रही है, जहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा। मंगलवार से गजोखर स्थित नवोदय विद्यालय में मरीजों को भर्ती करने की बात कही जा रही है।