Today Breaking News

गाजीपुर जिले में दो मिले कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में रेलवे कर्मचारी समेत दो की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई। संक्रमित कर्मचारी का उपचार झांसी में चल रहा है। जबकि महिला मरीज का वाराणसी स्थित बीएचयू में उपचार चल रहा है। वहीं दोनों के परिजनों एवं सीधे संपर्क में आए संदिग्धों के स्वैब की सैंपलिंग करने की तैयारी शुरू कर दी गई। नए हॉटस्पाट एरिया में संदिग्धों को सर्वे टीम लगातार चिन्हित करने में जुटी हुई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 373, एक्टिव 54, स्वस्थ 315 एवं चार की मौत हो चुकी है। करंडा ब्लाक के चोचकपुर विशुनपुर गांव निवासी रेलवे कर्मचारी झांसी में तैनात है। वह बीते 26 जून को जब अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो उसे बुखार की शिकायत थी। दवा खाने के बाद भी उसे बुखार आ रहा था।

जब वहां उसके स्वैब की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं सैदपुर नगर पंचायत की एक महिला के सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजन उपचार के लिए वाराणसी ले गए थे। वहां डाक्टरों ने महिला मरीज की पहले स्वैब जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। इधर सर्वे टीम ने संक्रमित महिला के परिजनों एवं सीधे संपर्क में आए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर शम्मे गौसिया में भर्ती एक मरीज के स्वस्थ होने पर एंबुलेंस से घर भेजा गया। साथ ही उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटीन रहने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से शपथ-पत्र भी भरवाया गया, जिससे शासन की ओर से निर्धारित होम क्वारंटीन की अवधि को स्वस्थ होकर घर पहुंचे मरीज द्वारा पूर्ण किया जा सके।
'