Today Breaking News

कानपुर कांड के बाद प्रदेश भर में 'ऑपरेशन क्‍लीन' की तैयारी, सीएम योगी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्‍यमंत्री थोड़ी देर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के मुख्‍य सचिव, अपर गृह सचिव, डीजीपी और सभी जोन के एडीजी से मुखातिब होंगे। 

यह बैठक कानपुर में बदमाशों द्वारा डीएसपी देवेन्‍द्र मिश्र सहित आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पैदा हुए हालात में बुलाई गई है। यह वारदात शुक्रवार को तब पेश आई जब कई थानों की पुलिस हिस्‍ट्रीशीटर विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई थी।माना जा रहा हैै कि इस वारदात के बाद प्रदेश भर में अपराधियों के सफाए का अभियान 'ऑपरेशन क्‍लीन' चलाया जा सकता है।

सीएम इस मीटिंग में उत्‍तर प्रदेश में अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ अपराधियों के सफाए के बारे में मार्गदर्शन दे सकते हैं। इसके साथ ही वह वांक्षित अपराधियों की को पकड़ने के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं। कानपुर कांड के मुख्‍य आरोपी पर आईजी कानपुर पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित कर चुके हैं। इस वारदात में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को कल मुख्‍यमंत्री ने कानपुर में श्रद्धांजलि दी थी और हर शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था। 

'