Today Breaking News

लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राज्यपाल आनंदीबेन; तस्वीरों में देखें अंत‍िम यात्रा

मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने भी श्रद्धांजलि दी।
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लालजी टंडन की निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। वे मेरे संरक्षक की भूमिका में रहे। प्रदेश की राजनीति में भाजपा को ऊंचाई देने में बड़ा योगदान रहा है। हर जनसामान्य यह महसूस करता था कि हमारा कोई अभिभावक लखनऊ में मौजूद है। हर कार्यकर्ता सोचता था जब लखनऊ जाएंगे अगर कोई नही मिलेगा तो भी टंडन जी मिलेंगे सुनेंगे समाधान करेंगे। 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का देहांत मंगलवार सुबह मेदांता में हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया। निधन की खबर सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। वहीं सुबह से ही उनके आवास पर उप मुख्यमंत्री समेत बड़े बड़े मंत्रियों का आना शुरू हो गया।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी लालजी टंडन के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने भी लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, उनके साथ कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।  
ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लालजी टंडन के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
राज्यपाल लालजी टंडन का पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए चौक स्थित गूगला घाट ले जाया जा रहा है। यहां शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ राज्यपाल के पार्थिव शरीर को कार से अंतिम संस्कार के लिए रवाना कर दिया गया है। जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम यात्रा में मंत्रियों समेत स्थानीय लोग भी उनके काफिले के पीछे चलने लगे। लालजी टंडन के अंतिम दर्शन के लिए गाड़ी के पीछे पीछे लोग चलते रहे। 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लालजी टंडंन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, उनके साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और डीएम अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे। 


'