2022 तक जल जीवन मिशन के तहत हर हाल में हो पेयजल आपूर्ति : सीएम योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जल जीवन मिशन: हर घर जल' योजना में विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़े 08 आकांक्षात्मक जिलों को भी शामिल करने करने को कहा है। सीएम ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में एक साथ ठोस योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को आवास पर इस योजना के प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों को दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए शीघ्र एक डायरेक्टर की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें त्वरित गति से कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने केन्द्रांश के सापेक्ष राज्यांश दिए जाने के लिए बजट में व्यवस्था करने अथवा नाबार्ड, हुडको इत्यादि से लोन लेने की व्यवस्था की सम्भावना तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 तक हर हाल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना की प्रगति से प्रत्येक 15 दिन पर उन्हें अवगत कराया जाए। 8 आंकाक्षात्मक जिलों में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, चंदौली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर व चित्रकूट शामिल हैं।