CBSE Board Class 12th Results 2020: सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, प्रयागराज रीजन का परिणाम 82.49 प्रतिशत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन यानी सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बीते वर्ष की तुलना में बेहतर है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के कारण लॉकडउन से इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं प्रभावित हो गई थीं। इस बार बोर्ड ने 15 जुलाई को परिणाम घोषित करने का कार्यक्रम बनाया था। कक्षा 12वी परिणाम आज ही घोषित कर दिया गया।
इस परीक्षा में राजधानी लखनऊ के साथ ही मेरठ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ तथा अन्य शहरों ने लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
छात्र-छात्राएं इसका परिणाम वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा। हालांकि, रिजल्ट से पूर्व किसी भी प्रकार के अपडेट्स के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। अब कक्षा दस के परिणाम का इंतजार है।
अब कक्षा दस के परिणाम का इंतजार है। इसका ओवरआल पास परसेंट 88.78 है। प्रयागराज रीजन का परिणाम 82.49 प्रतिशत है।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अभी काम नहीं कर रही है। ऐसे में छात्रों को कुछ देर बार फिर से प्रयास करना पड़ेगा। सीबीएसई ने 2020 में 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो कि पिछले वर्ष से 5.38 फीसदी अधिक है। इस वर्ष की परीक्षा में 13109 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षाएं दीं और इनके लिए 4984 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रीजन का पास प्रतिशत 82.49 तथा नोएडा का 84.87 रहा। इस बार 12,03595 ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 11,92961 से परीक्षा दी थी। इनमें 10,59080 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बार 157934 के 90 प्रतिशत से ऊपर तथा 38686 के 95 प्रतिशत से ऊपर नम्बर आए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सभी को बधाई दी है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।