आजमगढ़ में दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों में दिखा कोरोना का लक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़ : ट्रैफिक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रविवार को पुलिस लाइन में 51 पुलिसकर्मियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इस दौरान एक दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों में कोरोना के लक्षण दिखे। वहीं 42 अन्य पुलिसकर्मियों का सैंपल लेने के साथ उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई।
पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कार्यालय के एक सिपाही का शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने एहतियात के तौर पर सीएमओ डा. एके मिश्र से पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, कोतवाली, सिधारी व महिला थाना के सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की जांच कराने के लिए वार्ता की। इस पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सैंपलिग के लिए पुलिस लाइन पहुंची। टीम में शामिल डाक्टर ने एक-एक कर पुलिसकर्मियों की जांच कर उनका सैंपल लेना शुरू किया। सैंपल के दौरान ही डाक्टर ने कोतवाली के एक दारोगा समेत नौ पुलिस कर्मियों में कोरोना का लक्षण पाया। इसी प्रकार से 42 अन्य पुलिस कर्मियों का भी सैंपल लेने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। संदिग्ध पाए गए दारोगा व पुलिस कर्मियों को डाक्टर ने जांच रिपोर्ट आने तक कमरे से बाहर न निकलने की सलाह दी।