अश्विनी श्रीवास्तव बने उत्तर रेलवे व शिशिर सोमवंशी बने पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एडीआरएम होंगे। इसके अलावा दिल्ली में आइआरसीटीसी मुख्यालय में तैनात शिशिर सोमवंशी को पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अश्विनी श्रीवास्तव वर्ष 1997 बैच के चयनित आइआरटीएस अधिकारी हैं। देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन लखनऊ नई दिल्ली आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत में अश्विनी श्रीवास्तव ने अहम जिम्मेदारी निभायी। एयर होस्टेस की तर्ज पर ट्रेन होस्टेस जैसी सुविधाओं को यात्रियों ने सराहा। इसके बाद यूपी की दूसरी कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस की भी इसी साल फरवरी में अश्विनी श्रीवास्तव ने शुरुआत की थी। अश्विनी श्रीवास्तव इस समय आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। वह गोरखपुर के एरिया मैनेजर, पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम के सचिव, भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रोफेसर, मुरादाबाद के साथ लखनऊ के सीनियर डीसीएम व सीनियर डीओएम जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं।