परीक्षा परिणाम आते ही खुशी से झूम उठे बच्चे, विद्यालयों में मना बच्चों की सफलता का त्योहार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ। कोरोना काल में स्कूल-कालेज बंद होने से जहां बच्चों से लेकर अभिभावक तक परेशान हैं। पढ़ाई में कमजोर पड़ने की चिता सता रही है, वहीं बुधवार को सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम ने बच्चों से लेकर अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन के चेहरे पर खुशियां बिखेर दीं। परिणाम को लेकर सुबह से इंतजार कर रहे बच्चों को जैसे ही नेट पर रिजल्ट आने की जानकारी हुई तो वे अपना परिणाम खंगालने में जुट गए।
दोपहर बाद परिणाम आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यालयों में पहुंचे बच्चे खुशियों से उछल पड़े। बच्चों ने घर में बड़ों का आशीर्वाद लेने के साथ गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया, बड़ों ने बच्चों की सफलता पर उनका मुंह मीठा कराया।
इस बार बच्चों के लिए सुखद यह रहा कि सभी पास हो गए। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर एवं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के प्रिसिपल नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल के 29 विद्यालयों के 6975 बच्चों ने 13 केंद्रों पर परीक्षा में भाग लिया था। इसमें 6813 बच्चे रेग्युलर जबकि 162 प्राइवेट थे। पहली बार ऐसा हुआ कि सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे। उधर परिणाम आने के बाद सभी विद्यालयों में जश्न का माहौल दिखा। विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाकर बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बच्चों की सफलता पर कुछ अभिभावकों ने भी विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
सौ फीसद रिजल्ट, विद्यालयों में मना बच्चों की सफलता का त्योहार
सौ फीसद रिजल्ट आने पर लगभग सभी विद्यालयों में बच्चों की सफलता का त्योहार मनाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं टॉपर्स के घरों में खुशियां मनाई गईं और आस-पास के लोगों ने भी पहुंचकर सफलता की बधाई दी।
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल में अंशिका यादव ने प्रथम तो अभिनय सिंह व कौशिकी श्रीवास्तव ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल नीलेश श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल समेंदा शाखा में प्रीति गुप्ता, आशुतोष सिंह, कृष्णा साहनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी स्कूल की सम्मोपुर शाखा के रिया यादव व आदित्य शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रथम, खुशबू यादव व प्रवीन साही ने द्वितीय तथा मोहम्मद आकिब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर की छात्रा गार्गी शुक्ला, श्वेता गुप्ता व स्नेहा कुमारी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की मुबारकपुर शाखा के छात्र मोहम्मद रजी, शाहून मोहम्मद असहज तथा अरविद यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खां ने सभी छात्रों को बधाई दी। सनबीम स्कूल जनरनाथ सराय शाखा के रत्नेश कुमार यादव ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमांशु जायसवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता, प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव ने बच्चों को शुभकामना दी।
चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौरभ पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपशिखा, उदित नारायण और वर्षा पांडेय ने क्रमश: दूसरा तीसरा और चौथे स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक एसपी शुक्ल, निदेशिका नियति त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एससी पटनायक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के 377 बच्चों में अंशिका राज यादव, अनुवर्तिका श्रीवास्तव, अमन यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में जीडी ग्लोबल स्कूल के छात्र आर्यन शर्मा ने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर मोहम्मद जैद वदूद तथा तृतीय स्थान पर यश्वी अग्रवाल रहीं। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाती अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर केंद्रीय विद्यालय में भी दोपहर बाद विद्यार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रिसिपल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।