मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार और करीबियों के खिलाफ कार्रवाई, सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के चार और सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से हो रही लगातार कार्रवाई से अंसारी बंधुओं में हड़कंप मचा हुआ है।
शासन के निर्देश पर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर मऊ विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों व गैंग से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इनके द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मीर अशरफ अली मोहल्ला निवासी मोहम्मद सालिम, बरबरहना के नूरुद्दीन आरिफ व सैय्यदवाड़ा निवासी मसूद आलम का लाइसेंस निरस्त करने के साथ शस्त्रों को थाने में जमा करा लिया गया है।
उधर मुख्तार के करीबी मुहम्मदाबाद कोतवाली के मिर्धा कस्बा निवासी इम्तियाज अली का लाइसेंस निरस्त करने के साथ एनपीबी 32 बोर पिस्टल को मालखाने में जमा करा लिया गया है।
वहीं हाल ही में 29 जून को वाराणसी के छावनी क्षेत्र में रहने वाले मछली कारोबारी सलीम को मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े और प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली का कारोबार करने के आरोप में उसे और उसके दो करीबियों को गिरफ्तार किया गया। कैंट थाने की पुलिस सलीम और उसके साथ गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में जुट गई है। अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के खिलाफ इन दिनों पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में पुलिस के स्तर से रोजाना कार्रवाई की जा रही है।