Today Breaking News

रात के कर्फ्यू में शटर के नीचे से बिक रही शराब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. पुलिस-प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। रात में कर्फ्यू लागू होने के बाद भी शटर के नीचे से शराब की सप्लाई जारी रही। नियमों को ताक पर रखकर मेट्रो प्लाजा के सामने ठेके पर भीड़ लगी रही। इस दौरान मीडियाकर्मी ने फोटो लिए तो भीड़ ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर आरोपियों को खदेड़ा। बाकी शहर में भी सड़कों पर 8.15 बजे से चेकिंग शुरू कर दी और दनादन कार्रवाई की गई।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और संक्रमण रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मेरठ में रात आठ बजे के बाद कर्फ्यू लागू किया हुआ है। ऐसे में तमाम दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो जाते हैं। लोगों को साफ हिदायत है कि वह घर में रहें और रात आठ बजे के बाद बाहर सड़कों पर न निकलें। बावजूद इसके शराब के ठेकों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोमवार रात नौ बजे शास्त्रीनगर आई-ब्लॉक पर मॉडल शॉप का शटर तो गिराया गया, लेकिन जब भी कोई शराब लेने आता तो शटर को थोड़ा से उठाकर वहां से दारू सप्लाई की जा रही थी। हिन्दुस्तान ने शटर उठाकर अंदर जाते हुए लोगों के फोटो कैमरे में कैद कर लिए। मेट्रो प्लाजा के सामने भी कुछ ऐसा ही हाल था। यहां शराब के ठेके पर रात आठ बजे के बाद भी भीड़ लगी हुई थी। न सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था और न ही कुछ लोगों ने मास्क लगाया था। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने फोटो लिए तो भीड़ ने हमला कर दिया। सूचना पर तुरंत ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर ठेका बंद कराया। इसके अलावा शहर में जगह जगह पर चेकिंग सख्त रही। पुलिस ने रात के समय 810 लोगों के चालान भी किए और 240 लोगों को नोटिस दिए गए।

'