Today Breaking News

सोनू सूद की मदद से एयरलिफ्ट होंगे किर्गिस्तान में फंसे छात्र, आज बनारस आएगा विशेष विमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए भगवान बन चुके अभिनेता सोनू सूद अब किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद ने फंसे छात्रों के लिए स्पेशल चार्टर विमान बुक किया है। यह विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थित मानस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से छात्रों को लेकर बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट आएगा। इस बारे में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है।

उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किर्गिस्तान में स्थित एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट में जाते हैं। कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद होने से किर्गिस्तान में मेडिकल छात्र फंसे हुए हैं। इनमें काफी संख्या पूर्वांचल के छात्रों की है।

वहां छात्रों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर छात्रों द्वारा ट्वीट करने के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर मदद मांगी गई थी। बताया जाता है कि गाजीपुर के छह छात्र और भदोही के कई छात्र वहां फंसे हैं।

अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद द्वारा चार्टर विमान उपलब्ध कराने से पूर्वांचल के छात्र आसानी से अपने घर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि चार्टर विमान बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे बिश्केक स्थित मानस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो दोपहर 3.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आएगा।

पहले भी फ्लाइट से फंसे लोगों को घर ला चुके हैं सोनू सूद
सोनू सूद इससे पहले भी फ्लाइट के जरिए लोगों को उनके शहर-घर भिजवा चुके हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में केरल में ओडिशा की कई नर्सें फंस गई थीं। जब उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगी तो उन्होंने रहकर उनकी मदद की। कई नर्सों को उन्होंने फ्लाइट के द्वारा केरल से ओडिशा घर भेजा। इस पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनकी जमकर तारीफ की थी। हालांकि, ऐसा पहली बार होगा जब विदेश से सोनू सूद किसी भारतीय को उसके घर ला रहे हैं।

'