वाराणसी में कई पुलिसकर्मियों समेत 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में मंगलवार को 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें छह पुलिसकर्मी, चेतगंज में तैनात फायरब्रिगेड का जवान, बीएचयू के डॉक्टर के अलावा ईश्वरगंगी स्थित मठ के महंत भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह बीएचयू लैब से मिली 339 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 50 तथा देर शाम 736 सैंपलों की रिपोर्ट में 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जिले में अब तक 1479 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 625 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि एक्टिव मरीज 820 हैं। प्रशासन के अनुसार 34 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल प्रहलाद घाट के स्टूडियो संचालक की मौत की गिनती कोरोना मामले में नहीं हो रही है। जबकि परिजन शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने और मंगलवार की सुबह मौत की बातें कह रहे हैं। वहीं, स्वस्थ हो चुके 40 मरीज मंगलवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए।
हॉटस्पॉट इलाकों में मिल रहे नए मरीज
मंगलवार को सामने आई पॉजिटिव मरीजों की सूची से स्पष्ट है कि पूर्व में बने हॉट स्पॉट इलाकों में ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें वरुणापार सिकरौल, सेंट्रल जेल रोड, गिलट बाजार, लक्ष्मणपुर, राजाबाजार-नदेसर, अंधरापुल के पास लच्छीपुरा, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, चांदमारी, हुकुलगंज-नई बस्ती, पहड़िया, संजयनगर कॉलोनी, पांडेपुर, छोटा लालपुर के अलावा शहर में लंका, सिगरा, कोतवाली, भेलूपुर, जैतपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी, नरहरपुरा, महमूरगंज, तिलभांडेश्वर, भदैनी, सोनिया, चंदुआ-छित्तूपुर, लक्सा, कोल्हुआ जैसे मोहल्ले शामिल हैं। इन मोहल्लों में मंगलवार को गृहिणी, दुकानदार, शिक्षक, बीमा एजेंट, हॉकर, छात्र, पुलिसकर्मी, महंत और कर्मकांडी शामिल हैं।
इस क्षेत्र में भी फैला संक्रमण
कतुआपुरा-कोतवाली, संजय नगर कॉलोनी-पहड़िया, शिफा कॉलोनी-खजुरी पांडेपुर, दाऊजी कांप्लेक्स-सिगरा, थर्ड फ्लोर बिरदोपुर-भेलूपुर, पंचकोशी रोड नॉर्मल स्कूल-शिवपुर, इंदिरा नगर कॉलोनी चितईपुर-मंडुआडीह, सत्यम नगर कॉलोनी-चिरईगांव, बुलानाला थाना कोतवाली, राजातालाब-रोहनियां, राम गांव पलहीपट्टी-चोलापुर, जगदीशपुर सेवापुरी-कपसेठी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर, कंदवा-रोहनिया, लहरतारा-मंडुआडीह, अनमोल नगर-सारनाथ, तपस्या अपार्टमेंट तुलसीपुर-भेलूपुर, महगांव सिंधोरा-चोलापुर, गयापुर -आराजीलाइन, महामंडल नगर-चेतगंज, रूस्तमपुर-सारनाथ, लक्ष्मीकुंड, पंचकोशी पांडेपुर, रानीपुर-भेलूपुर, शुभम हॉस्पिटल, खोजवां शक्तिनगर-भेलूपुर, मीरा नगर एक्सटेंशन, लहंगपुरा औरंगाबाद, गायघाट-आदमपुर, गंगोत्री नगर कॉलोनी नेवादा-लंका, मिर्जामुराद तथा सिगरा बैंक कॉलोनी में रहने वाले बैंककर्मी, डॉक्टर, सुरक्षा गार्ड, एसी मैकेनिक, बीएचयू के शोध सहायक,फॉस्ट फूड विक्रेता भी पॉजिटिव मिले हैं।
एकाउंटेंट संक्रमित ,विकास भवन बंद
वाराणसी। कचहरी स्थित विकास भवन में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में मंडलीय लेखाकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते विकास भवन को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान विकास भवन के हर कार्यालय का सेनिटाइजेशन किया जाएगा। लेखाकार के संक्रमित होने की सूचना पर विकास भवन के अन्य दफ्तरों के कर्मचारी सहमे हुए हैं।