गाजीपुर: निर्माणाधीन दीवार गिरी मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निर्माणाधीन दीवार व सिढ़ी गिरने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा मुहल्ला निवासी अशोक पाल 50 वर्ष मंगलवार को जोरदार बारिश होने के चलते निर्माणाधीन दीवार व सीढ़ी ढह गया और मलबे में दबने से अशोल पाल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी व हल्के के लेखपाल मौके पर पहुंचकर लिखापढ़ी किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।