मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य पर प्रशासन का एक्शन कब्जे से 40 करोड़ की जमीन मुक्त, 29 लाइसेंस रद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्तार अंसारी समेत जिले के 12 माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।शासन की गाइडलाइन के बाद इनके खिलाफ डीएम के निर्देश पर पत्रावलियां तैयार की जा रही है। मुख्तार और उनके करीबियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति ध्वस्त करने के बाद अन्य पर कार्रवाई की शुरू की जाएगी। मुख्तार के करीबियों, परिजनों और रिश्तेदारों पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को भी पुलिस ने चार शस्त्र लाइंसेस निलंबन के बाद मालखाने में जमा कराए। एसपी ओपी सिंह के अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी और कई बड़े चेहरे निशाने पर हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य और गिरोह के लोगो पर पुलिस शिकंजा कस रही है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में करीब 40 करोड़ रूपये की सरकारी जमीन जो अवैध कब्जे में थी उसे मुक्त कराया। इसके अलावा उनके सहयोगियो व रिश्तेदारो के 29 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कराकर उन्हें थानों में जमा कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्तार अंसारी के सक्रिय सदस्य भीम सिंह एवं रिश्तेदार राहुल सिंह द्वारा अंधऊ एयरपोर्ट पर सरकारी जमीन करीब 36 करोड़ 50 लाख का मुक्त कराया गया। इसके बाद विकास कान्सट्रक्शन फतेउल्लाहपुर गाजीपुर द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन करीब 2 करोड़ 80 लाख रूपये की संपत्ति को मुक्त कराया गया है।
एसपी के अनुसार मुख्तार का समर्थक और महेंन गांव का प्रधान नदी पर कब्जा कर रहा था। महेंन गांव में प्रधान पति नन्हे खां के द्वारा मगई नदी पर बनाये गये पुल को ध्वस्त करते हुए दो मंडा जमीन, एक बोलेरो को सीज की गई है। वहीं इससे करीब 53 लाख रूपये की संपत्ति मुक्त करायी गयी। एसपी ने बताया कि शासन के निर्देश पर माफियाओ के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर चिन्हित माफियाओ, भू-माफियाओ, गोतश्कर, शराब माफिया, अपराधिक माफिया, मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह, गोरा राय, अमित राय, करमवीर सिंह उर्फ सोनू, महेंद्र जायसवाल, गोल्डेन उर्फ इम्तियाज, पारस सिंह कुशवाहा, सुभाष यादव, विनय पांडेय, अफरोज खान उर्फ चुन्नू, आदि के खिलाफ अनवरत कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के रिपोर्ट पर चार असलहा के लाइसेंस निरस्त
गाजीपुर। डीएम ने मंगलवार को एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट पर चार शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने 13 जुलाई को मोहम्मदाबाद के तमलपुरा निवासी दुर्गेश कुमार राय पुत्र रमेश राय के खिलाफ एनपीबी राईफल गन 315 बोर के दुरुपयोग की रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया कि पुलिस जांच में कारतूसों का हिसाब नहीं दे सके और कई अन्य खामियां मिली। वहीं तमलपुरा के निवासी लाजपत राय पुत्र स्व. ऋषि देव राय का असलहा डीबीबीएल यानि दोनाली बंदूक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसे पुलिस ने थाने में जमा करा लिया है। महरूपुर निवासी क्यामुदृदीन खॉ पुत्र मो. श्यामुद्दीन खॉ का दो नाली 12 बोर की बंदूक और केश्वपुर मोहम्मदाबाद निवासी शोहराब शाह पुत्र स्व. नइमुद्दीन शाह की राइफल 315 बोर का लाईसेंस निरस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि निलम्बन के सम्बन्ध में सभी व्यक्तियों के असलहा लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की है और मोहम्मदाबाद थाने में सभी को जमा करा लिया गया है।