बलिया में 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, फार्मासिस्ट के परिवार के 11 लोग संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। बलिया में कोरोना वायरस को लेकर आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बेहद निराशा जनक रही। सोमवार की रात व मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कुल 32 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें डीएसओ, जिला अस्पताल का डॉक्टर व फार्मासिस्ट के साथ ही उनके परिवार के करीब 11 लोग शामिल है। इसके बाद से स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी को क्वारन्टीन करने के साथ ही सरकारी विभागों को सील कर सेनेटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है।
कोरोना वॉयरस जिले में धीरे- धीरे पांव पसार रहा है। शहर से लगाकर ग्रामीण इलाकों तक के रोजाना दर्जनों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। सोमवार की देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक, उनकी पत्नी और सास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सदर अस्पताल के ही एक फार्मासिस्ट तथा उसके परिवार के पांच अन्य लोग भी संक्रमण की जद में आये हैं। फार्मासिस्ट के दो भतीजे व रूस से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले दो भतीजे कुछ दिनों पहले वापस लौटे हैं। पहले ही दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सेम्पल लेकर वाराणसी भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में फार्मासिस्ट तथा उसके परिवार के पांच अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर व फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल के कोने- कोने को सेनेटाइज करने के साथ ही डॉक्टर व कर्मचारियों की सेम्पलिंग की तैयारी है। जिला पूर्ति कार्यालय को भी सील करके सेनेटाइज किया जा रहा है।
जानकारों की मानें तो फार्मासिस्ट के मकान से सटे नवरंग मार्केट के 16 दुकानदार व उनके कर्मचारी भी संक्रमित पाये गये है। इसके बाद मार्केट को दूसरी बार सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो 41 संक्रमितों का इलाज एल-1 अस्पताल बसंतपुर, 32 का उपचार एल-1 फैसिलिटी शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चार रोगियों का मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ व एक का दीनदयाल मेडिकल कॉलेज वाराणसी में इलाज हो रहा है।
एल-1 अस्पताल से फरार पॉजिटिव तीसरे दिन भी पकड़ से दूर
शहर से सटे एल-1 अस्पताल सीएचसी बसंतपुर से रविवार को फरार संक्रमित सभासद तीसरे दिन मंगलवार को भी पकड़ से दूर रहा। लाख प्रयास के बावजूद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग उसकी तलाश नहीं कर सकी। हालांकि उसके खिलाफ सुखपुरा थाने में महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।
एल-1 अस्पताल बंसतपुर में दो जून को भर्ती कोरोना संक्रमित रेवती नपं के सभासद रविवार को अचानक लापता हो गया। इसकी जानकारी होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गयी। एक दिन पहले यानि शनिवार को संक्रमित सभासद ने सोशल मिडिया पर वीडियो वॉयरल कर सीएचसी बसंतपुर की गंदगी व अन्य समस्यायों को उजागर किया था। अस्पताल से भागने के कुछ देर बाद उसने एक और वीडियो सोशल मिडिया पर जारी कर खुद के भागने की जानकारी दी। उसने वीडियो में खुद को जान का खतरा तथा समस्या उजागर करने पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।