Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2250 नए मामले, कुल संख्या 50 हजार के करीब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में दूसरी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 50 हजार के करीब जा पहुंची है। वहीं इस बीमारी के कारण अभी तक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। आज आए नए मामलों की संख्या राज्य में अबतक की सर्वाधिक है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2250 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 49 हजार 247 हो गई है। कुल मामलों में से 29 हजार 845 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 18 हजार 256 सक्रिय मामले  हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को राज्य में कुल 44 हजार 123 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हुई। राज्य में अबतक कुल 14 लाख 70 हजार 426 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। सर्वाधिक जांच करने के मामले में यूपी राज्य में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि कल 5-5 सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी पाई गई।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हमारी टीमें सर्विलांस का काम भी तेजी से कर रही हैं।अभी तक 30 हजार 784 कंटेनमेंट इलाकों में 1 करोड़ 26 लाख 31 हजार 642 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें कुल 6 करोड़ 43 लाख 77 हजार 426 लोग रहते हैं। हमारी मेडिकल टीमें लगातार अपना काम जारी रखी हुई हैं।
'