Today Breaking News

डिप्टी सीएम की भतीजी व विधायक की भाभी समेत 19 संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कौशांबी. कोरोना वायरस की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा परेशान है। शनिवार को प्रयागराज की लैब में 145 लोगों की जांच हुई, जिसमें 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सभी को इलाज के लिए मंझनपुर पीएचसी के एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को हुई सैंपलों की जांच में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व उनके पति, सास समेत कस्बे के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नगर पालिका परिषद भरवारी में तीन लोग संक्रमित हुए है। इसमें चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी, नौकर व एक पड़ोसी शामिल हैं। इसके अलावा दो मरीज मंझनपुर में मिले हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। अब तक कुल 8200 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 179 लोग संक्रमित मिले। शनिवार को छह लोग स्वस्थ हो गए है। जनपद के विभिन्न स्थानों से 285 लोगों का सैपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य टीम गांव व कस्बों का भ्रमण कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
'