मुख्यमंत्री योगी के सुरक्षा में लगा जवान समेत 12 नए संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे पीएसी जवान व एएनएम सहित जिले के 12 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 227 हो गई है। इसमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 122 स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।
प्रतापगढ़ के सांगीपुर बाजार का रहने वाला पीएसी का जवान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगा है। तीन दिन पूर्व उसका सैंपल लिया गया था। बुधवार सुबह वह घर चला आया। इसके दो घंटे बाद उसे संक्रमित होने की सूचना मिली। कटरा मेदनीगंज बाजार में कम्प्यूटर की दुकान चलाने वाले युवक व एक युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिलबिला निवासी दंपती, लालगंज के जलेशरगंज निवासी चचेरे भाई-बहन, पट्टी के भांटी निवासी अधेड़ और लक्ष्मणपुर के प्रधान में भी संक्रमण की पुष्टि की गई है।
डेरवा के सबलगढ़ की रहने वाली एएनएम की तैनाती सीएचसी लक्ष्मणपुर में है। बुधवार को आई रिपोर्ट में उसमें और उसी सीएचसी के सुपरवाइजर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ से आए रानीगंज के सीआरपीएफ जवान की जांच बुधवार को एंटीजन किट से की गई जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।