Today Breaking News

अधिशासी अधिकारी की मौत के बाद ईओ सेवा संघ ने खोला मोर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत के बाद अधिशासी अधिकारी सेवा संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ ने युवा अधिकारी की मौत के लिए नगर निकाय की कार्यप्रणाली को कारण बताते हुए जनप्रतिनिधियों-ठेकेदारों और कर्मचारियों के गठजोड़ को दोषी बताया है। मामले को शासन में भेजकर उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी को लेटर दिया है।

मनियर नगर पंचायत की 30 वर्षीय अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की लाश सोमवार की रात उनके आवास विकास कालोनी स्थित घर पर पंखे से लटकती मिली थी। पिता ने भी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें बिना किसी का नाम लिए कुछ लोगों पर छलावा करने और बलिया बुलाकर फंसाने का आरोप लगाया गया है।

मंगलवार की सुबह जैसे जैसे अधिशासी अधिकारी की मौत की खबर लोगों तक पहुंची हर कोई भौंचक रह गया। लगातार क्षेत्र में जनता के हित में मणिमंजरी काम कर रही थीं। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से लेकर प्लास्टिक के खिलाफ उन्होंने अभियान छेड़ रखा था। अधिशासी अधिकारी सेवा संघ का भी कहना है कि मणिमंजरी बेहद मिलनसार और होनहार अधिकारी थीं। 

बलिया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने सेवा संघ की ओर से मणिमंजरी की मौत पर दुख जताते हुए डीएम को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों, ठेकेदारों और लिपिकों-कर्मचारियों का गठजोड़ इस तरह से कार्य करता है जिससे मजबूत से मजबूत हृदय वाला इंसान भी अवांछित कदम उठाने को मजबूर हो जाता है। 

उन्होंने अधिशासी अधिकारी सेेवा  संघ की बलिया इकाई की ओर से मणिमंजरी की मौत के लिए शासन को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया कि एक होनहार अधिकारी को मौत का रास्ता चुनने के लिए मजबूर करने वाले का खुलासा जरूर होना चाहिए। उसे इस तरह की सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी अधिकारी को अवांछनीय दबाव में काम नहीं करना पड़े।
'