Today Breaking News

वाराणसी में TikTok वीडियो बनाते साइकिल समेत गंगा में गिरा युवक, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। टिकटॉक वीडियो का नशा युवाओं के सिर पर चढ़ा हुआ है। लगातार हादसे होने के बाद भी न युवक चेत रहे हैं और न ही उनके परिवार वाले सचेत हो रहे हैं। ऐसा ही हादसा गुरुवार को वाराणसी में हो गया। आदमपुर के तेलियानाला घाट पर साइकिल पर स्टंट करते हुए टिकटॉक वीडियो बना रहा युवक गंगा में गिर गया। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ कर पाते वह गहरे पानी में डूब गया। देर शाम पुलिस ने शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे पहले पिछले महीने गंगा उस पार टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान पांच किशोरों की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। 

नक्खीघाट का 25 वर्षीय सत्यनारायण चौधरी अक्सर टिकटॉक वीडियो बनाता और उसे लोड करता था। गुरुवार की शाम पांच बजे वह तेलियानाला घाट पर साइकिल से पहुंचा और स्टंट करते हुए खुद ही वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान ढलान पर वीडियो बनाते समय साइकिल समेत वह गंगा में चला गया।

युवक के गंगा में गिरते ही आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक वह पानी में गायब हो चुका था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मल्लाहों की मदद से सत्यनारायण को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी साइकिल भी पानी से निकाली गई। मौके पर पहुंचे उसके बड़े भाई रामकिशन ने बताया कि दोपहर तीन बजे साइकिल लेकर घर से निकला था। तीन भाई में सबसे छोटा था। बीच वाला भाई बहुत पहले से लापता है।
'