Today Breaking News

बलिया के युवा कलाकार ने रेत पर आकृति के ज़रिए सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अचानक दुनिया को छोड़कर चले जाने से बालीवुड ही नहीं बलिया जिले के कई युवा आर्टिस्ट भी दुखी हैं। जिले के बांसडीह क्षेत्र के सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह भी सुशांत के निधन से मर्माहत हैं। उन्होंने रेत पर दिवंगत अभिनेता की खूबसूरत आकृति उकेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

काशी विद्यापीठ से फाइन आर्ट के छात्र रूपेश की बनायी आकृतियां पिछले कुछ दिनों में खासा चर्चाओं में रही हैं। हर खास मौकों को उन्होंने अपनी इस कला के माध्यम से जीवंत किया है। मुंबई में युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या ने रूपेश को आहत किया है। 

उन्होंने अपने गांव में बालू पर सुशांत सिंह राजपूत की खूबसूरत आकृति उकेर दी। इसे देख कर युवाओं के आंखों से आंसू छलक पड़ रहे हैं। स्वयं रूपेश ने भी रुंधे गले से कहा कि रेत पर आकृति के जरिये उन्होंने अपने प्रिय अभिनेता को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है। 

कहा कि सुशांत देश के उभरते हुए हीरो थे। ऐसे नायक जो देश और दुनिया को अच्छा संदेश देते हैं, वही लोग खुदकुशी करने लगेंगे तो बाकी दुनिया का क्या होगा। कहा कि चाहे जैसा भी माहौल वहां रहा हो, सुशांत को जान नहीं देनी चाहिए थी।
'