परिवार को थी आस कि बेटा मिटाएगा गरीबी, कुश्ती में चली गई उसकी जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, फतेहपुर। गाजीपुर थानाक्षेत्र के पैनाखुर्द गांव में रहने वाले गरीब परिवार के सपने उस समय बिखर गए, जब सेना भर्ती की तैयारी कर रहे बेटे की कुश्ती लड़ने से जान चली गई। दोस्तों के कहने पर कुश्ती लड़ने गए किशोर की पहलवान ने पटखनी लगाते हुए गर्दन तोड़ दी, घायल किशोर को जिला अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया तो मुफलिसी आड़े आ गई। अस्पताल ले जाने में देरी होने के चलते उसने दम तोड़ दिया।
पहलवान ने पैर रखकर तोड़ दी किशोर की गर्दन
गाजीपुर थानाक्षेत्र के पैनाखुर्द गांव निवासी मजदूर रमेश पासवान का 17 वर्षीय पुत्र संजय जनता इंटर गाजीपुर में इंटर का छात्र था। वह सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार सुबह दोस्तों के साथ दौडऩे गया था। बताते हैं कि रास्ते में रामजीत पाल उसे पड़ोसी गांव गड़रियन बगहा में कुश्ती लड़ाने ले गया। वहां संजय ने अजय कुमार को हरा दिया। उसके बाद 22 वर्षीय कल्लू रैदास से संजय की कुश्ती कराई गई। कल्लू ने संजय को पटककर गर्दन पर पैर रख दिया जिससे उसकी गर्दन टूट गई।
लखनऊ ले जाने के लिए रुपये जुटाने में हुई देरी
जानकारी पर स्वजन बेहोश किशोर को सदर अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। रुपये न होने से स्वजन किशोर को घर ले आए। रात में हालत बिगडऩे पर किसी तरह रुपयों का इंतजाम करके लखनऊ ले जाने लगे लेकिन रास्ते में संजय ने दम तोड़ दिया। पिता व भाइयों का आरोप था कि रामजीत जानबूझकर बेटे को बड़े युवक से कुश्ती लड़ाने ले गया था, जहां गर्दन टूटने से बेटे की मौत हो गई।
संजय से थी बड़ी उम्मीदें
संजय से गरीब परिवार को बड़ी उम्मीद थी कि वह गरीबी मिटाएगा। उसकी मौत से मां सुमेरकली, भाई अजय, विजय बदहवास हो गए। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि रमेश की तहरीर पर आरोपित कल्लू रैदास व रामजीत पाल निवासी पैनाखुर्द के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कल्लू को गिरफ्तार किया है।