युवतियों ने तमंचा दिखाकर ई रिक्शा वाले से 60 रुपये लूटे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के गांव जिरौली डोर से कूलर उतारकर अलीगढ़ जा रहे ई-रिक्शे में सवारी बनकर बैठीं दो युवतियों ने तमंचा दिखाकर ई-रिक्शा चालक से 60 रुपये लूट लिए।
ऐसे लूटे रुपये
बन्नादेवी क्षेत्र में मेलरोज बाइपास नंदनवन कॉलोनी निवासी सोनू इलाके की ही फर्नीचर की दुकान से कूलर लेकर मंगलवार को जिरौली डोर आया था। सोनू कूलर उतारकर व उनका भुगतान लेकर अलीगढ़ जा रहा था। हाईवे पर खेरेश्वर चौराहे पर खड़ी दो युवतियों ने ई-रिक्शा रुकवा लिया और सेंटर प्वॉइंट तक छोड़ देने को कहा। चालक उन्हें लेकर बताए गए पते पर लेकर पहुंचा।
रिक्शा चालक को गली में ले गईं युवतियां
वे उसे एक गली में ले गईं। जहां दोनों युवतियों ने सोनू को तमंचा दिखाया और जेब में रखे 60 रुपये लूट लिए और भाग गईं। पीडि़त सोनू ने बताया कि जल्द ही बहन की शादी होने वाली है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं चाहता है।
ट्रांसपोर्टर ने फंदे पर झूलकर दी जान
अलीगढ़ : गांधीपार्क क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार देर रात एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार बताया है। हालांकि पुलिस इसे घरेलू कलह बता रही है।
मौत के लिए खुद को बताया जिम्मेदार
विकास नगर निवासी 30 वर्षीय गौरव उर्फ राजू पुत्र इंद्रजीत सिंह ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। गांधीपार्क पुलिस चौकी के पास शीशियापाड़ा में शंकर ट्रांसपोर्ट के नाम से उनकी फर्म है। वह खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गया। फिर देर रात कमरे में ही पंखे से दुपट्टे की मदद से फांसी लगा ली। पत्नी सुमन की आंख खुली और पति के शव को फंदे पर झूलता देखा तो उसकी चीख निकल गई। इस पर घर में जगार हो गई और स्वजन कमरे में आ गए। पुलिस भी आ गई। इंस्पेक्टर गांधीपार्क सुधीर पाल धामा ने बताया कि गौरव की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। जांच में पता चला है कि गौरव व पत्नी सुमन के बीच पिछले कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी विवाद में एक बेटे के पिता गौरव उर्फ राजू ने खुदकशी कर ली। उन्होंने बताया कि स्वजनों ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग (खुदकुशी) होना बताया गया है।