लखनऊ तथा दो दर्जन जिलों में प्री-मानसून की दस्तक,पहले पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश होगी- मौसम विभाग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन में मानसून का आगमन तय है। इससे पहले आज से ही प्री-मानसून से लोगों को भयंकर गर्मी से निजात मिलेगी। लखनऊ सहित दो दर्जन से अधिक जिलों में आज ही प्री-मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। जिससे कि दोपहर तक आंधी के साथ बारिश होगी। पिछले हफ्ते भर से लोगों को गर्मी से तो नहीं लेकिन उमस से बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। अब बारिश होने से लोगों को राहत मिल सकेगी।
मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में यह मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री मानसूनी बारिश है। सूबे में मानसून का आगमन अगले दो से तीन दिनों में हो जाएगा। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन घंटे मे आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदोई इटावा, औरैया, प्रतापगढ़ फतेहपुर, हमीरपुर, प्रयागराज तथा सीतापुर में आंधी-बारिश के आसार हैं।
लखनऊ में आंचलिक मौसम केंद्र, अमौसी ने सोमवार को ताजा अनुमान जारी किया है। राजधानी लखनऊ के साथ दो दर्जन से अधिक जिलों में लोगों को भीषण उमस से जल्द राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज दोपहर तक लखनऊ और इसके आस पास के जिलों सहित रुहेलखंड और तराई के कई जिलों में बौछारें पड़ेगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी बारिश होगी।
लखनऊ के आसपास के जिले भी दोपहर तक तरबतर होंगे। लखनऊ के साथ सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी में बारिश होगी। रुहेलखंड में पीलीभीत और बरेली में बारिश का अनुमान है। तराई के जिलों में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती शामिल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर में भी बारिश की संभावना है। गोंडा में भी आज दोपहर तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा के झोंके भी चलेंगे।
मौसम विभाग ने कहा कि आज की यह मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री मानसूनी बारिश है। मानसून दो से तीन दिन में आएगा। सबसे पहले पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश होगी और इसके दो से तीन दिन के बाद मध्य यूपी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून बारिश आ जाएगी।