उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 32 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश तेज हो गई। गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश होती रही। वहीं आकाशीय बिजली से प्रदेश में 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 14 मौतें गोरखपुर-बस्ती मंडल में हुई हैं। वहीं, प्रयागराज जिले में छह और अम्बेडकरनगर में तीन लोगों की जान चली गई।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में गुरुवार को बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे। इनके अलावा 12 लोग आकाशीय बिजली से झुलस गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सर्वाधिक 9 मौतें देवरिया में हुई हैं। यहां पांच लोग झुलस गए। सिद्धार्थनगर के रतनपुर और बुड्ढीखास गांवों में दो किसानों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। महराजगंज एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा झुलस गया। कुशीनगर में एक और संतकबीरनगर एक की मौत हो गई। गोरखपुर लोग झुलस गए।
प्रयागराज जिले में गुरुवार को दोपहर अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इसमें करछना के तिवरियापुर में दो युवकों की एक साथ जान चली गई। करछना के तिवरियापुर में विनीत पटेल (16) और आशीश पटेल (20) दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली गिरने से मौत के शिकार हो गए। वहीं करछना के पड़ोखरा में सनी कुमार आदिवासी (14) तथा खीरी के पिपरहटा बिसौरा में कमलेश आदिवासी (35) की आकाशीय बिजली से जान चली गई। इसके अलावा कौंधियारा के गड़इया खुर्द में रंजय कुशवारा (14) तथा मांडा के टिकरी में रमेश कुमार (30) की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।
बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा क्षेत्र में आकाशीय बिजली से सुभान (19) की मौत हो गई। वहीं गोविंदपुर में एक युवक झुलस गया। अम्बेडकरनगर जिले में मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक झुलस गया। बाराबंकी के रामनगर, सुबेहा और फतेहपुर क्षेत्र आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं किशोरी समेत तीन झुलस गए। सुलतानपुर में आकाशीय बिजली से दो लोग झुलस गए। रायबरेली में एक महिला की मौत हो गई। वहीं उन्नाव और फतेहपुर के बिन्दकी में एक-एक मौत की खबर है। जौनपुर जिले के जलालपुर में वज्रपात से अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का निर्देश दिया
प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत और मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक देवरिया में छह, बाराबंकी व सुल्तानपुर में दो-दो, प्रयागराज और अमेठी में एक-एक के घायल होने की सूचना है।