वाराणसी में झमाझम बरसात से मिली राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी। वहीं झमाझम बारिश से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली। बड़ागांव क्षेत्र में वर्षा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली जबकि चोलापुर में बीस मिनट तक बारिश हुई। वहीं मानसून की चाल अब तेज हो गई है। दो दिन पहले जहां मानसून कोलकाता में था। वहीं रविवार को ही पटना-गया तक पहुंच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई अड़चन न आई तो पूर्वांचल में भी पूरी तरह मानसून की दस्तक 20-22 जून तक हो जाएगी। इससे पहले बंगाल की खाड़ी में आई हलचल के कारण प्री मानसून की बारिश की संभावना बनी हुई है। बादलों के बीच झमाझम बारिश हुई लेकिन उमस कम नहीं हुई। वहीं सारनाथ, बाबतपुर सहित कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। शहर में भी आधी रात के बाद बरसात होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई।
पूर्वांचल में 20-22 जून तक पहुंच सकता है मानसून
लगातार कई दिनों से तापमान में गिरावट हो रही हैं, लेकिन गर्मी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब बस तेज बारिश के बाद ही गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है। वैसे एक सप्ताह के बाद पूर्वांचल में भी मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल के कारण तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस था तो रविवार को मामूली घटाव के साथ 37.0 डिग्री पर आ गया था। साथ ही न्यूनतम पारे में भी करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून रविवार को पटना-गया तक पहुंच गया था। अगर कोई रूकावट नहीं हुई तो पूर्वांचल में 20-22 जून तक पहुंच सकता है। इससे पहले प्री मानसून भी आ सकता है।
तापमान पर एक नजर
दिन अधिकतम न्यूनतम
रविवार 38.8 डिग्री से. 24.2 डिग्री से.
सोमवार 38.0 डिग्री से. 26.2 डिग्री से.
मंगलवार 39.6 डिग्री से. 29.8 डिग्री से.
बुधवार 39.6 डिग्री से. 28.2 डिग्री से.
गुरुवार 40.8 डिग्री से. 29.1 डिग्री से.
शुक्रवार 38.6 डिग्री से. 28.4 डिग्री से.
शनिवार 37.6 डिग्री से. 28.5 डिग्री से.
रविवार 37.0 डिग्री से. 27.6 डिग्री से.