सफाईकर्मी के परिवार तक पहुंचा कोरोना, दो किशोरियों समेत 6 नए पॉजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार को दो किशोरियों समेत छह और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों किशोरियां सफाईकर्मी की बेटियां हैं। किसी सफाईकर्मी या उसके परिवार तक कोरोना पहुंचने का यह पहला मामला है। छह नए मामलों के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 252 हो गयी है। गुरुवार को 17 और मरीज स्वस्थ हो गए। इन्हें मिलाकर 169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 78 है। चौबेपुर का अईली और आदमपुर का कोनिया नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 309 सैंपल के रिजल्ट मिले। इसमें जिन छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें तीन प्रवासी और तीन स्थानीय निवासी हैं। सीएचसी चोलापुर में काम करने वाले सफाईकर्मी की 19 और 14 वर्षीया दो बेटियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ के अनुसार सीएचसी चोलापुर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कार्यवाही हो रही है।
तीसरा मरीज 30 वर्षीय युवक चौबेपुर के ग्राम छितमपुर का निवासी है। छितमपुर हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज का बेटा है। सूरत से ट्रेन वाराणसी आया था। सूरत में उसकी मोबाइल की दुकान है। 20 वर्षीय चौथा मरीज बड़ागांव के ग्राम अमिलो का रहने वाला है। मुम्बई से ट्रेन से वाराणसी आया था। यह छात्र है।
पांचवा मरीज 23 वर्षीय युवक चौबेपुर के अईली का रहने वाला है। दिल्ली से प्राइवेट कार से वाराणसी आया था। यह भी छात्र है। छठी मरीज 28 वर्षीय युवती आदमपुर के कोनिया की रहने वाली एक गृहणी है। इसका पति फल व्यापारी है।
पुलिसकर्मी समेत 17 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज
कोरोना का इलाज करा रहे 17 मरीजों के स्वस्थ होने पर गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती आठ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पांच और आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट में भर्ती चार मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज मरीजों में एक पुलिसकर्मी है। अन्य मरीज खरगीपुर, भार्थराकला, जगदीशपुर, उमराह बराई, रतनपुर, अमिलो सरैया, मोकलपुर, नई पोखरी, मंडुवाडीह, छोटी गुगली और यमुनानगर के निवासी हैं।
दो नए इलाके हॉटस्पॉट, छितमपुर फिर से रेड जोन
चौबेपुर का अईली और आदमपुर का कोनिया नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। छितमपुर ग्रीन से रेड जोन और अमिलो ऑरेंज से रेड जोन में आ गया है। दो नए इलाकों के साथ ही हॉटस्पॉट की संख्या जनपद में 127 हो गयी है। भर्थराकला, रतनपुर- फूलपुर, सिसवा,शिवपुरवा, बहेडवा एवं छोटी गुगली हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए। इससे 67 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 60 है।इसमें 20 ऑरेंज जोन और 40 रेड जोन में हैं।
200 लोगों के सैंपल लिये गए
जिले में गुरुवार को 200 सैंपल कलेक्ट किये गए। अब तक कुल 7413 सैंपल लिए जा चुके हैं। 7011 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है। आज लिये गए सैंपल को छोड़ते हुए 202 सैंपल का परिणाम आना बाकि है।