Today Breaking News

UPPSC : उप्र लोकसेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, जानें कब कौन एग्जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज, UPPSC Revised Calendar 2020 : कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पटरी से उतर चुकी प्रतियोगी परीक्षाओं पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर में पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख 25 जुलाई और पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 11 अक्टूबर को तय की गई है। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण स्थगित परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों पर कराई जाएंगी।

उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं का दौर जुलाई माह से शुरू होने जा रहा है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 के स्थगन के साथ ही उसकी नई तारीख 11 अक्टूबर तय कर दी है। वैसे, परीक्षाओं की शुरुआत 18 जुलाई को सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 से होगी। 25 जुलाई को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 होगी। इस बीच मार्च से जून तक स्थगित सभी परीक्षाएं अब नई तारीख में कराई जाएंगी। आयोग ने मंगलवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसमें फरवरी 2021 तक का कार्यक्रम जारी हुआ है। 

यूपीपीएससी ने 10 जनवरी 2020 को परीक्षा कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर में 2020 में 16 परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम तय हुआ और फरवरी तक उसी के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित हुईं। लेकिन, मार्च में कोरोना वायरस का खतरा बढऩे पर परीक्षाएं स्थगित होने लगी। 22 मार्च को खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) 2019 प्री परीक्षा, पांच अप्रैल को कंप्यूटर सहायक (उप्र लोकसेवा आयोग) 2019, 20 अप्रैल को पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा, 16 मई को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2018 की मुख्य परीक्षा व 21 जून को प्रस्तावित पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ 2020 प्री परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र का कहना है कि अब विशेष परिस्थितियों में ही परीक्षा कैलेंडर में बदलाव होगा।

यूपीपीएससी के संशोधित परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत कुल 13 परीक्षाओं की नई तारीखें बताई गई हैं। इस वर्ष से लेकर अगले वर्ष फरवरी के बीच आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों का जिक्र है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक विभिन्न परीक्षाएं विभिन्न तारीखों में ली जाएंगी।

प्रस्तावित परीक्षाएं
  • 18 जुलाई से : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
  • 25 जुलाई से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019
  • 16 अगस्त : खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019
  • 23 अगस्त : कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019
  • 13 सितंबर : आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016
  • 19 सितंबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019
  • 11 अक्टूबर : पीसीएस/ एसीएफ/आरएफओ प्री 2020
  • एक नवंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019
  • 22 नवंबर : उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी स्क्रीनिंग परीक्षा 2016
  • छह दिसंबर : खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019
  • 22 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016
  • 22 जनवरी से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020
  • 13 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020
'