बादलों की आवाजाही के बीच पड़ेंगी बौछारें, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है। कुछ स्थानों पर और बौछारें भी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।
शनिवार को राजधानी में सुबह से तेज धूप थी। लेकिन दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई । शाम को दक्षिण पूर्वी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है। राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ कम 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 29 डिग्री दर्ज किया गया। दक्षिणी पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं और वहीं जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है । इसके चलते मौसम नरम बना हुआ है । प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छींटे बौछारें पड़ रही हैं । इससे तापमान में कुछ कमी आई है । रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।