पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह और सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं पर मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा के सूरज होटल में आयोजित सपा की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक में लॉकडाउन नियमों की अनदेखी किए जाने से संबंधित दी गई तहरीर के आधार पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह समेत छह नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। तहरीर बहराइच के ग्राम अवस्थीपुर फखरपुर निवासी सुभाष अवस्थी की ओर से दी गई थी।
दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि सोमवार को सूरज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन के प्रावधानों का खुला उल्लंघन किया गया और छोटी सी जगह पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सपा के वरिष्ठ नेताओं ने घंटों कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत छह सपा नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनपर दर्ज हुआ केस
जिन सपा नेताओं के विरुद्ध शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह, जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप पप्पू यादव, एमएलसी महफूज खान, जिला प्रवक्ता राजेश दीक्षित, पूर्व प्रमुख साबिर अली, सूरज सिंह और सैकड़ों अज्ञात शामिल है।
राजनीति से प्रेरित है मुकदमा
सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप पप्पू यादव ने बताया कि काफी बड़े हाल में सिर्फ 25 से 30 लोग ही मौजूद थे। मास्क, सेनेटाइजर और दैहिक दूरी के सभी मानकों का भलीभांति खयाल रखा गया था। सपा को बदनाम करने के लिए राजनीतिक विरोधियों की तरफ से यह मुकदमा फर्जी ढंग से दर्ज कराया गया है।