Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिजनों व करीबियों पर कसा शिकंजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर पुलिस ने उनके परिवार के शस्त्रों की जांच की और जांच के बाद कई खामियां पाईं। इसके बाद कार्रवाई में मुख्तार के करीबी 14 लोगों का शस्त्र लाइसेंस रद कर जमा करा दिया गया। 

मुख्तार की पत्नी और उनके भाइयों पर शस्त्र लाइसेंस पर बार-बार कारतूस खरीदने और विवरण देने के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी और उनके 14 सहयोगियों का शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है। वहीं मुख्तार के एक पुराने सहयोगी रूद्र नारायण राय निवासी माचा भांवरकोल के विरुद्ध लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराने पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने आर्म्स एक्ट के तहत विदेशी रिवाल्वर मेड इन इंग्लैंड, बंदूक डब्ल्यू डब्ल्यू ग्रीनर जमा करा ली।

वहीं मुख्तार अंसारी के पीए रहे जाकिर हुसैन उर्फ विक्की अंसारी सहित उनके चार सहयोगियों द्वारा कारतूसों का विवरण न दे पाने के कारण इन लोगों के पांच शस्त्रों के निलंबन की कार्रवाई की गई है। जनपद पुलिस ने मुख्तार अंसारी के परिवारीजनों द्वारा शस्त्र लाइसेंस पर बार-बार शस्त्र खरीदने और बेचने का विवरण व कारतूसों का विवरण देने के लिए नोटिस भी जारी की गई है। पुलिस ने पहले भी मुख्तार के परिवार पर शस्त्रों और कारतूसों को लेकर जांच की थी। जिसके बाद जांच रिपोर्ट केआधार पर अगली कार्रवाई की गई है।

एसपी डाक्टर ओपी सिंह के अनुसार मुख्तार अंसारी के करीबी 14 लोगों का शस्त्र लाइसेंस जमा कराया गया है। वहीं पत्नी भाइयों और परिवार के लोगों से नोटिस देकर कारतूसों का विवरण मांगा गया है। एक सहयोगी की विदेशी रिवाल्वर और बंदूक नवीनीकरण नहीं होने पर उसे घर से बरामद कर थाने में जमा करा दिया गया है। अगली कार्रवाई भी की जा रही है।
'