Today Breaking News

गाजीपुर: जिले से 12 शिक्षकों का विषयवार वीडियो और आडियो बनाकर निदेशक के पास भेजा गया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन शिक्षण व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारियों की बैैैठक शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हुई। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण का प्रसारण दूूूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर किया जाएगा। इसके लिए जिले से 12 शिक्षकों का विषयवार वीडियो और आडियो बनाकर निदेेेशक के पास भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही यह दूरदर्शन से प्रसारित होने लगेगा। इसके अलावा आरोग्य सेतु, आयुष कवच, दीक्षा ऐप को हर शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं को अपलोड कराना सभी प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी होगी।

उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि इसका अनुश्रवण, परीक्षण और निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट प्रति दिन जिला पर उपलब्ध करानी होगी। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित सभी विद्यालयों पर जाकर आरोग्य सेतु और आयुष कवच को अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। कोशिश यह हो कि कोई भी शिक्षक या छात्र इससे वंचित न रह जाए। नोडल को यह भी देखना है कि प्रत्येक विद्यालय पर कितने ग्रुप बने हैं। कितने बच्चों के पास मोबाइल है और कितने के पास नहीं है। बच्चों के घर टेलीविजन उपलब्ध है या नहीं। इस पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सजग करना होगा। इस पर शासन की नजर है इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर करना है। 

बैठक में नोडल अधिकारी बने सभी 28 प्रधानाचार्य उपस्थित थे। वरिष्ठ कार्यालय सहायक ने सभी प्रधानाचार्यो को ब्लाकवार संबंधित विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यो से उपलब्ध कराए गए प्रारूप पर पिछले दस वर्षो में इंटर पास करने के बाद प्रशासनिक, न्यायिक, चिकित्सा, अभियंत्रण, सैन्य अधिकारी या अन्य विशेष पदों पर आसीन व्यक्ति की सूचना भी दो दिन के अंदर जमा करने को कहा। बैठक में शिवानंद यादव, सुधीर कुमार विश्वास, रीता कुमारी, उदयराज, श्रीकांत सिंह, शीला देवी, अनिल कुमार विश्वकर्मा, गोपीनाथ मौर्या,मंजूप्रकाश, सीपी सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभावती देवी, रामाश्रय प्रसाद, ऊषा कुशवाहा, रामअवतार यादव, राजेश विश्वकर्मा, कमला देवी, मंजू सिंह, अवधेश कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, छविनाथ मिश्र, सत्यदेव पांडेय, शिवशंकर गिरि, मालविका सिंह और हरेद्र कुमार, मारकंडेय यादव, अरविंद कुमार सिंह और शिवजी सिंह उपस्थित थे।
 
 '