Today Breaking News

गाजीपुर: राष्ट्रीय छात्र संगठन ने DM को सौंपा पत्रक, कहा वर्तमान में परीक्षा कराना नही है छात्रहित में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। 19 जून 2020 को उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य विश्वविद्यालयो एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयो में परीक्षा कराए जाने के निर्णय पर असहमति संबंधित ज्ञापन बुद्धवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई ग़ाज़ीपुर की तरफ से महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी ग़ाज़ीपुर के माध्यम से एक पत्र भेजा गया। जिसमे  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा यह मांग की गई है कि,वर्तमान समय मे कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार छात्रो को अगली कक्षा में प्रमोट करे।

कोरोना के केसेस दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,जो कि 4 लाख से भी अधिक हो चूकि है।ऐसे समय मे परीक्षा काराना छात्रो के जान के साथ खिलवाड़ करना जैसा होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष फ़रहान अंसारी ने कहा कि, एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते छात्र हित से जुड़े मुद्दे को शासन के समक्ष उठाना हम अपना कर्तव्य समझते है। NSUI जिला उपाध्यक्ष ओजस्व साहू ने कहा कि हम यह मांग करते है,कि छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रथम व दूसरे  वर्ष के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा में सम्मलित किये उनके पूर्व प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट कर दिया जाए।तथा वहीं फाइनल ईयर के छात्रों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक के साथ पास कर दिया जाए।ज्ञापन देते समय शिवम कुशवाहा ,निर्भय पांडेय,सतीश कुमार उपस्थित रहे।

'