परीक्षा टाइम टेबल इंतजार के बीच संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 14 जून से प्रस्तावित वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश के बाद वार्षिक परीक्षा को लेकर चल रहा ऊहापोह समाप्त हो गया है। करीब साठ हजार छात्रों को टाइम टेबल का इंतजार था।
परीक्षा नियंत्रक विश्वेशर प्रसाद के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण उपजी परिस्थितियों को देखते हुए 14 जून से होने वाली परीक्षा स्थगित की जा रही है। अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसमें बैक, श्रेणी सुधार और भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा भी शामिल है।
कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने ही 14 से 29 जून के बीच वार्षिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। शासन को भी यही सूचना भेजी गई थी। संक्रमण के दौरान परीक्षा संबंधी निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ ने विरोध किया था। इस बारे में विश्वविद्यालय की ओर से कोई स्पष्टीकरण न आने से छात्र परेशान थे। वे सोशल मीडिया पर यह सवाल उठा रहे थे कि अगर 14 जून से परीक्षा करानी है तो अब तक टाइम टेबल क्यों नहीं प्रकाशित हो रहा है।