Today Breaking News

वाराणसी-बंगलुरू के बीच स्पाइसजेट की नई उड़ान दो दिन टली, अब 17 जून से शुरू होगी सेवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी से बंगलुरु के लिए 15 जून से शुरू होने वाली स्पाइसजेट की विमान सेवा दो दिनों के लिए टल गई है। अब 17 जून से उड़ान होगी। यह विमान सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। मंगलवार को छोड़कर हर दिन दोनों तरफ से उड़ान होगी। 

स्पाइसजेट प्रबंधन के अनुसार बंगलुरु से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर विमान उड़ान भरेगा और 9.30 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान वाराणसी से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12.40 पर बंगलुरु पहुंचेगा। स्पाइसजेट के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि विमान 15 जून से शुरू होना था लेकिन आपरेशनल कारणों से शुरू नहीं हो सका। अब 17 जून से शुरू होगा। 

उधर, गेल की पाइप लाइन का हवाई सर्वे करने वाला विमान प्रयागराज से वाराणसी पहुंचने के बाद गोरखपुर रवाना हो गया। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को VT-ZIN नामक विमान 12 बजे प्रयागराज से पहुंचा। यहां तेल लेने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान हवाई मार्ग से सर्वे के दौरान कुल एक घण्टे का समय लगा। लॉकडाउन के बाद सरकार की तरफ से कार्य के लिए छूट दिए जाने पर गेल ने पाइप लाइन का सर्वे तेज कर दिया है।

'