Today Breaking News

चीन के खिलाफ सड़कों पर सपाई, कहीं पुतला दहन,कहीं शहीदों को श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। चीन की हरकत के खिलाफ हर तरफ गुस्सा है। वाराणसी में बुधवार की सुबह समाजवादी पार्टी के लोगों ने अलग अलग स्थानों पर अपने गुस्से का इजहार किया। पाण्डेयपुर चौराहे पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर के कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। दूसरी ओर सपाइयों ने गंगा में खड़े होकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी ने सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। कहा कि अब समय आ गया है कि चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति ने भी चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका।

पांडेयपुर चौराहे पर चीन का पुतला  फूंकते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका बदला लेने की पीएम मोदी से मांग की। इस दौरान लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता, होरी लाल गुप्ता, संजय यादव, गोलू गुप्ता, प्रकाश राजभर, मोनू चौहान आदि लोग मौजूद रहे। उधर, गंगा के तट पर राजेन्द्र प्रसाद घाट के सामने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का रविकान्त विश्वकर्मा के नेतृत्व में जमावड़ा हुआ। यहां शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि आज 45 साल बाद सीमा पर भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। पूरा देश इससे दुखी है। आज देश की रक्षा और विदेश नीति को लेकर गंभीर मंथन की जरूरत है।

'