सोनभद्र: श्रमिकों को लेकर जा रही बस-ट्रक में टक्कर, 14 घायल, तीन गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र। श्रमिकों को लेकर जा रही बस की सोनभद्र में बुधवार को ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 14 श्रमिक घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है। रेणुकूट-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर म्योरपुर के नधिरा किरबिल के जंगल में बुधवार की सुबह करीब दस बजे बस हादसा हुआ। सभी घायलों को बभनी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी और म्योरपुर में भेजा है।
बताया जाता है कि फैजाबाद से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिकों को लेकर बस बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जा रही थी। नधिरा किरबिल के जंगल के पास सामने से बभनी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक सड़क से पचास मीटर दूर नीचे चला गया और बस सड़क के पटरी से नीचे उतर गई।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही बभनी पुलिस और डायल 112 को सूचना दी। फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने घायलों को अस्पताल भेजा। तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अन्य श्रमिकों को प्राथमिक इलाज के बाद श्रीराम डिग्री कालेज रास पहरी में रखा है। खाने की व्यवस्था के बाद उन्हें छतीसगढ़ भेजा जाएगा।
यह लोग हुए घायल
लक्ष्मण प्रसाद (18), बालेश्वर (28), दीपक कुमार (29), चंदन पाण्डेय (35), मंगलू (30), चंचल (25), जमुना देवी (25), मनीषा (17), नीता (15), राजकुमारी (25), रीतेश कुमार (02)।
गंभीर रूप से घायल
जैनुल हसन (25), शहजाद (26), शाहरुख (30)।