शिवपाल यादव ने की PM मोदी और CM योगी की सराहना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने में देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बहुत से संभव व जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। निश्चय ही इसकी सराहना होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपदा प्रबंधन में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों में समन्वय पर जोर दिया जाता तो बेहतर होता।
शिवपाल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ उठाते व एक बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते तो निश्चय ही आज मजदूरों को इतना अधिक परेशान नहीं होना पड़ता। इस संकट के समय तो ऐसा लगा जैसे जनप्रतिनिधियों को ही क्वारन्टीन कर दिया गया है। उनके समस्त वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए।
अगर विधायकों व सांसदों को उनके निधि के एक हिस्से के इस्तेमाल का अवसर दिया जाता तो मदद की पहुंच ज्यादा व्यापक होती।
प्रदेश में नॉन कोविड चिकित्सा केंद्र भयानक उपेक्षा के शिकार हैं। जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी न खुलने से जनता को बहुत परेशानी हो रही है। शिवपाल ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत आकांक्षा थी कि समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर आएं।