Today Breaking News

चीन के मामले में सरकार के साथ समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा है कि चीन के मामले में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए केंद्र सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए। चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए।

सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में उसके साथ है। चीन के साथ झड़प में हमारे देश के अनेक जवानों के शहीद होने की ख़बर हर देशवासी को दहलाने वाली है। उन्होंने शहादत को सलाम कहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार अब तो सच बोले। चीन की तरफ से खतरे और चुनौती को लेकर नेताजी ने समय-समय पर सरकारों को चेताया है, लेकिन सरकार चीन की चेतावनी को लेकर उदासीन है... सरकार इसका जवाब कब देगी?


चीन के मामले में पूरा देश एकजुट: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि चीन के मामले में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है। उन्होंने बुधवार बाग ट्वीट कर कहा है कि लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुखद व झकझोरने वाला है। खासकर तब जब केंद्र सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। लोगों को विश्वास है कि केंद्र सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है।



चीन को जवाब देने का समय आ गया: शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि चीन की सेना के साथ हुई झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत की ख़बर से बेहद आहत हूं, निःशब्द हूं। उन्होंने कहा कि चीन को अब जवाब देने का समय है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि शहीद जवानों के सभी परिजनों व प्रियजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इस मुश्किल वक़्त में सम्पूर्ण राष्ट्र आपके साथ है। शहादत को नमन...। चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है। नेताजी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। उन्होंने समय-समय पर देश की सभी सरकारों को चीन की चालबाजियों से सावधान किया है, लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं।

'