Today Breaking News

15 जून से होगा प्रधानमंत्री आवास योजना के पंजीकरण का आगाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, प्रधानमंत्री आवास योजना के इंतजार में बैठे करीब डेढ़ लाख लोगों के लिए ये राहत की खबर है। एलडीए इसी महीने में शारदा नगर विस्तार के ढाई हजार आवासों का पंजीकरण शुरू करने जा रहा है। ये आवास बन कर तैयार हैं। 15 जून के बाद कभी आवासों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी ओर बसंतकुंज योजना में भी लगभग ढाई हजार आवासों का पंजीकरण अगस्त में शुरू किया जाएगा। इनका निर्माण करीब 60 फीसद पूरा हो चुका है।

एलडीए पीएम आवास योजना के करीब 2256 फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। ये पंजीकरण ऑनलाइन होगा। शारदा नगर विस्तार में इन भवनों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। करीब साढ़े छह लाख रुपए इन भवनों की कीमत होगी, जिनमें से ढाई लाख रुपए सरकार की सब्सिडी शामिल की जा रही है। इस संबंध में एलडीए में तय किया गया कि एलडीए आवंटियों को बैंक लोन दिलाने में भी अपनी ओर से मदद करेगा ताकि वे भवनों को और आसानी से खरीद सकें।

प्राधिकरण के सचिव एमपी सिंह की ओर से पंजीकरण शुरू करने का फैसला किया गया है। जिसमें तय किया गया है कि पंजीकरण केवल ऑनलाइन ही होंगे। शारदा नगर विस्तार योजना शहीद पथ के नजदीक है, इसलिए इसमें अधिक आवेदन आएंगे।

अप्रवासी मजदूर बढ़ा सकते हैं आवदेन
इस योजना को लेकर अप्रवासी मजदूर आकड़ा बढ़ा सकते हैं। वैसे भी पीएम आवास योजना के लिए पात्रता सूची में राजधानी के करीब डेढ़ लाख लोग पहले से ही दर्ज किए जा चुके हैं।
'